
ग्वालियर में 23 संस्थाओं में लगाई गई एच.आर.पी.क्लिनिक
ग्वालियर – प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गुरुवार दिनांक 09.10..2025 को जिले की 23 सरकारी अस्पतालों में एक साथ एच.आर.पी. क्लीनिक लगाकर गर्भवती माताओं की जांच की गई। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह की 9 एवं 25 तारीख को शहरी एवं ग्रामीण की 24 सरकारी अस्पतालों में एच.आर. पी. क्लिनिक आयोजित की जाती है।…