पीताम्बरा महायज्ञ भंडारे का सैंपल लेंने पर बबाल, अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति संभाली
इटावा-राम लीला मैदान में चल रहे पीताम्बरा महायज्ञ के भंडारे के आज पर उस समय असहज स्थिति बन गई जब फूड विभाग के अधिकारी श्रीमती गायत्री और मृत्युंजय कुमार ने प्रसाद के बिना व्यवस्थाओं की अनुमति से प्रसाद का सैम्पल भर लिया,इस पर यज्ञ के व्यवस्थापकों और फूड अधिकारियों के मध्य वाद-विवाद होने लगा अधिकारियों…

