इटावा। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में शनिवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब एक झोपड़ी के अंदर दस वर्षीय मासूम बच्ची का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। बच्ची उस समय घर में अकेली थी और उसकी मां घर से बाहर गई हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। परिजनों ने बच्ची की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।बताया गया कि शनिवार शाम के समय पड़ोसियों की नजर झोपड़ी के अंदर पड़ी तो बच्ची का शव फंदे से लटका दिखाई दिया। यह दृश्य देखते ही आसपास के लोग सन्न रह गए। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। हालांकि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही परिजन और स्थानीय लोगों ने बच्ची के शव को फंदे से उतार लिया। घटना के समय बच्ची की मां कहीं गई हुई थी। जब वह वापस लौटी तो बेटी को मृत अवस्था में देखकर वह बदहवास हो गई और जोर जोर से रोने लगी। उसकी चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। मां का कहना है कि उसकी बेटी का किसी से कोई विवाद नहीं था और वह आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती। उसका आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बच्ची की हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया। मां के आरोप के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने आवश्यक साक्ष्य भी जुटाए हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्ची की मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
इटावा 10 वर्षीय बच्ची का शव फाँसी के फंदे लटका मिला फैली सनसनी पुलिस जांच मे जुटी

