इटावा। भारतीय सभ्यता और संस्कृति का प्रसार सुदूर देशों में करने वाले स्वामी विवेकानंद की जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को श्री सत्यनारायण समाज सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने एसएसपी चौराहा स्थित पार्क में उनकी प्रतिमा पर घी के दीप जलाकर उन्हें नमन किया।संस्था की सचिव डा.ज्योति वर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी को हुआ था, उन्होंने वर्ष 1893 में शिकागो धर्म संसद में अपने प्रभावशाली भाषण से पहचान बनाई। करोड़ों युवाओं के प्रेरणापुंज को जन्म जयंती पर दीपांजलि अर्पित क़र याद किया। जो शुभ और फलदायी माना जाता है, क्योंकि यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और आध्यात्मिक रूप से शुद्ध होता है।इस मौके पर अमृषा पटेल, वैष्णो, शालिनी वर्मा, शिखा पाल, जितेंद्र भदौरिया, प्रमोद राठौर, मुकेश बाबू,अखिलेश कौशिक, देवेंद्र सिंह चौहान, निर्मल सिंह कुशवाहा, अमित शर्मा, विवेक रंजन गुप्ता, राजेंद्र वर्मा, मुनिराज वर्मा, मनीष कुमार, उत्तम सिंह, गुलशन कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर घी के दीए जलाकर किया नमन

