चेहरा ढककर आभूषणों की दुकानों पर प्रवेश की अनुमति नही

इटावा। इंडिया बुलियन एण्ड ज्वैलर्स एसोसिएशन (इब्जा) इमरजेंसी कमेटी के प्रदेश सह प्रभारी आकाशदीप जैन एवं इब्जा सेक्रेटरी राजीव चन्देल ने प्रदेश में हो रही सर्राफा कारोबारियों के प्रतिष्ठानो पर घटनाओ को देखते हुये इटावा में सभी सर्राफा व्यवसायियों से अलर्ट रहने को कहा है और सर्राफा प्रतिष्ठानो पर ग्राहकों को हेलमेट, अंगोछा, घूंघट, नकाब हटाकर ही शोरूम में प्रवेश करने दे, किसी भी प्रकार से चेहरा छिपाकर प्रतिष्ठान में प्रवेश वर्जित है के स्टिकर लगा कर जागरूक करते हुये बताया किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्तियों को किसी भी दशा में प्रतिष्ठान में प्रवेश नही दे साथ ही कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे उसकी सूचना पुलिस को दे।

Please follow and like us:
Pin Share