भिण्ड 10 जनवरी 2026/ मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से सेवा और उद्यम स्थापना के लिए युवाओं को ऋण तथा अनुदान का लाभ दिया जाता है। भिण्ड जिले के शहरी क्षेत्र निवासी श्री अरविन्द सिंह बघेल ने उद्यम क्रांति योजना से अपना उद्यम स्थापित किया है। इस संबंध में श्री अरविन्द सिंह ने बताया कि मैं काफी दिनों से स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रयास कर रहा था। मुझे उद्योग विभाग जाने पर मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की जानकारी मिली। मैंने इस योजना के तहत अरविन्द छैना भण्डार के लिए अपना प्रकरण तैयार कराया। मुझे आईडीबीआई बैंक के माध्यम से 10 लाख रुपये का ऋण उद्यम क्रांति योजना के माध्यम से मंजूर हुआ। इस राशि से मैंने भिण्ड में एमजेएस कॉलेज के सामने अरविन्द छैना भण्डार के नाम से अपना व्यवसाय स्थापित किया। इससे मेरा मेरे परिवार का भलीभांति पालन-पोषण हो रहा है। मैं नियमित रूप से बैंक की किश्त अदा कर रहा हूँ। उद्यम क्रांति योजना ने मुझे आर्थिक आत्मनिर्भरता दी है।
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना मध्यप्रदेश सरकार की एक प्रमुख स्वरोजगार योजना है, जिसका उद्देश्य राज्य के शिक्षित युवाओं को अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराना है।
उद्यम क्रांति योजना का लाभ उठाकर सफल व्यावसाई बनने की ओर अग्रसर हैं अरविन्द सिंह

