श्री श्री गौर निताई परिवार के श्रीराधाष्टमी महामहोत्सव में उमड़े श्रद्धालु
इटावा-श्री श्री गौर निताई परिवार द्वारा रविवार की शाम प्रदर्शनी पंडाल में हुए श्री राधाष्टमी महामहोत्सव के आयोजन में बारिश भी भक्त श्रद्धालुओं का उत्साह रोक नहीं सकी और भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पंडाल में आकर हरिनाम संकीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, महाभिषेक, बधाई एवं महाप्रसाद का आनंद लिया।सनातन धर्म प्रचारक पं मनुपुत्र दास ने कहा…

