ग्वालियर ! महानगर ग्वालियर की कायस्थ महा पंचायत अपने आराध्य देव भगवान् श्री चित्रगुप्त की तीस साल पुरानी मूर्ति की पुन:प्रतिष्ठा के लिए दीनदयाल नगर के आदर्श पुरम फेज_ टू कुंजबिहार में नए भवन का निर्माण करा रही है. पंचायत के पदाधिकारियों की मौजूदगी में हाल ही में इसके लिए हवन_पूजन के साथ निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया गया. ये भवन वर्तमान में स्थित मंदिर के परिसर में ही तैयार कराया जा रहा है. आदर्श पुरम में स्थित वर्तमान मंदिर तीस साल पहले कायस्थ समाज के बाबूलाल पटवारी ने बनवाया था तव यहां पर भगवान चित्रगुप्त के साथ ही अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाएं भी स्थापित की गई थीं. इनमें शिव परिवार, हनुमान जी, मां दुर्गा की मूर्ति, राधा कृष्ण,राम दरबार आदि शामिल हैं. जैसे जैसे क्षेत्र की बसाहट और आबादी बढ़ती गई अन्य समाज के लोग भी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आने लगे. मंदिर में भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा बड़ के पेड़ के पास स्थापित थी,जिसका भवन इस अवधि में क्षतिग्रस्त होता रहा. इसलिए, इसके लिए नए भवन का निर्माण कराया जा रहा है निर्माणाधीन भवन का कार्य जल्द पूरा हो जाएगा इसमें तीस साल पुरानी मूर्ति की स्थापना के साथ ही इसका पूजन बसन्त पंचमी तेईस जनवरी को किया जाएगा. कायस्थ महा पंचायत ग्रेटर ग्वालियर के प्रचार प्रसार व्यवस्थापक राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि, निर्माण कार्य कायस्थ समाज के लोगों के सहयोग से कराया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि, क्षेत्र में कायस्थ समाज को अपने आराध्य देव की पूजा अर्चना के लिए दूर दराज के क्षेत्र में जाना पड़ता है. शुभारंभ के अवसर पर संरक्षक राकेश श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव, उज्ज्वल श्रीवास्तव, मनीष सक्सेना, अशोक निगम के साथ साथ समाज के अनेक लोग मौजूद थे.
भगवान चित्रगुप्त की तीस साल पुरानी मूर्ति स्थापना बसंत पंचमी को

