इंदौर- विगत 31 वर्ष से स्थापित दिगम्बर जैन समाज की सबसे सक्रिय व क्रियाशील संस्था दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन द्वारा इस वर्ष तृतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा हे । फेडरेशन के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय जैन युवक–युवती परिचय सम्मेलन दिनांक: 25 जनवरी 2026 रविवार
स्थान: दस्तूर गार्डन इंदौर में बड़े पैमाने पर जैन समाज की सभी उपजातियों जैसे परवार, पोरवाड़, चित्तौड़ा, ह्यूमड़, गोलालरिए, नरसिंहपुरा, खंडेलवाल सहित समस्त 84 उपजातियों के लिए उच्च शिक्षित, प्रोफेशनल एवं सामान्य शिक्षित अविवाहित युवक–युवतियों हेतु योग्य जीवनसाथी चयन का सुनहरा अवसर! फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झांझरी, संजय पापड़ी वाल प्रदीप गंगवाल ने कहा कि बायोडाटा की पूर्ण विश्वसनीयता —क्योंकि अधिकतर आवेदन सामाजिक एवं पारिवारिक परिचय के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। दद्दू ने कहा कि समाज के तलाकशुदा, विधवा एवं विधुर हेतु परिचय स्मारिका में विशेष परिशिष्ट पृथक रूप से प्रकाशित किया जाएगा। समाज जन से आह्वान है कि अभी तक आपने परिचय सम्मेलन में एंट्री नहीं करवाईं हो तो अंतिम तिथि का इंतजार न करें।
अंतरराष्ट्रीय जैन युवक–युवती परिचय सम्मेलन इंदौर

