“मूक पशुओं के आहार की व्यवस्था हम सभी की जिम्मेदारी”- दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सिटी भिंड

प्राणी मात्र की सेवा भावना से प्रेरित होकर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सिटी भिंड द्वारा जीव दया अभियान निरंतर चलाया जा रहा है दिसंबर माह में गौशाला में गौ सेवा के बाद इंसानियत समिति के आश्रम में घायल कुत्ते बंदर की सेवा भावना से दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सिटी भिंड के सभी सदस्य आज दिनांक 25 दिसंबर 2025 दिन गुरुवार को प्रातः 9:00 बजे सपरिवार इंसानियत समिति द्वारा संचालित आश्रम नवीन पशु अस्पताल के पास प्राइवेट स्टैंड के सामने लश्कर रोड पर एकत्र हुए और सभी ने मूक पशुओं को अपने हाथों से दूध टोस्ट बिस्किट केला (रोटियां हेतु आटा) आदि खिलाकर एवं पक्षियों को दान डालकर अपनी सेवा प्रदान की,
इंसानियत समिति द्वारा सभी पधारे हुए सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया
संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र पूनम जैन, सचिव अंशुल आयशा जैन ,कोषाध्यक्ष रविंद्र सुधा जैन एवं परम संरक्षक अशोक जय जैन ने बताया की प्राणी मात्र की सेवा भावना के लिए दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सिटी भिंड हमेशा तैयार है और अपनी यह सेवा मूक पशु एवं प्राणी मात्र हेतु हमेशा करता रहेगा
आज की सेवा भावना में नवीन अंजू ,विकल्प नीलम , अतुल ज्योति, डॉ जितेंद्र ज्योति, विकास प्रीति ,अक्षय प्रगति ,राजीव वर्षा ,विनय नीलम ,विकास शैली ,सचिन संध्या, डॉ रविकांत डॉ शालिनी ,मुकेश किरण , समर सुरभि ,संजीव गीता सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य व बच्चे उपस्थित अपने हाथों से मुंह पशुओं के लिए सेवा प्रदान की

Please follow and like us:
Pin Share