
इटावा सफारी पार्क मे बब्बर शेरनी रूपा से जन्में दो शावक एक नर शावक की मृत्यु
इटावा-सफारी पार्क मे बब्बर शेरनी रूपा से जन्में दो शावक, जिन्हे हेण्ड रियरिंग कर पाला जा रहा था, में से एक नर शावक की सुबह मृत्यु हो गयी थी। चूॅकि दोनो शावक एक साथ लगभग 85 दिन तक रहे। अतः दोनो शावकों के बीच अच्छी बान्डिंग हो गयी थी। नर शावक की मृत्यु के बाद…