इटावा(सैफई )-असम के गुवाहाटी में आयोजित भारतीय ऑर्थोपेडिक संघ के राष्ट्रीय सम्मेलन में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के ऑर्थोपेडिक्स विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अजय कुमार राजपूत को उनके नवाचार और पेटेंट आधारित शोध कार्य के लिए सम्मानित किया गया। सम्मेलन में उन्हें विशेष अतिथि शिक्षक के रूप में भी आमंत्रित किया गया था। सम्मेलन के दौरान डॉ. अजय राजपूत ने जोड़ों के दर्द की शुरुआती पहचान तथा मरीजों से संबंधित चिकित्सकीय आंकड़ों के विश्लेषण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग से जुड़े अपने कार्य प्रस्तुत किए। उनके शोध कार्य को शैक्षणिक सत्रों में शामिल किया गया, जिस पर विशेषज्ञों के बीच तकनीकी चर्चा हुई।शैक्षणिक योगदान के तहत अस्थि रोग से संबंधित दो संदर्भ पुस्तकों में उनके अध्याय शामिल किए गए हैं, जिनका उपयोग मेडिकल छात्रों और चिकित्सकों द्वारा अध्ययन सामग्री के रूप में किया जा रहा है।राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान आयोजित शैक्षणिक सत्रों में डॉ. अजय राजपूत ने हाथ और कंधे से संबंधित गंभीर चोटों पर केंद्रित प्रशिक्षण सत्र की अध्यक्षता की। इसके साथ ही जोड़ प्रत्यारोपण विषयक सत्र में वक्ता के रूप में भाग लिया और दो शोध पत्र प्रस्तुत किए। इनमें से एक शोध पत्र विशेष सत्र में शामिल रहा।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर अजय सिंह, प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर रमाकांत यादव, डीन मेडिकल प्रोफेसर डॉक्टर आदेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर अमित सिंह एवं ऑर्थोपेडिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर सुनील कुमार ने उन्हें बधाई
राष्ट्रीय ऑर्थोपेडिक सम्मेलन में डॉ अजय राजपूत को नवाचार आधारित शोध के लिए सम्मान

