पर्यावरण छात्र संसद का नुमाइश पंडाल में हुआ आयोजन

इटावा-पर्यावरण छात्र संसद का नुमाइश पंडाल में आयोजन किया गया। इसमें अरावली की पहाड़ियों को सुरक्षित रखने की अपील की गई। यह भी कहा गया कि इसके लिए सख्त कानून बनाए जाएं। इसके साथ ही प्रदूषण से बचने और पर्यावरण संरक्षण के लिए कई प्रस्ताव रखे गए। वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए प्रस्ताव रखा गया।
पर्यावरण छात्र संसद में छात्रों ने कहा कि कई स्थानों पर जाम लगता है। खास बात है कि जाम के दौरान भी वाहन स्टार्ट रखें जाते हैं जिससे प्रदूषण फैलता है। इससे बचना बहुत जरूरी है। जाम न लगे तो इस प्रदूषण से बचा जा सकता है। यह प्रस्ताव भी रखा गया की प्लास्टिक का प्रयोग न किया जाए इसके स्थान पर कपड़े का थैला लेकर बाजार जाया जाए। यह प्रस्ताव भी रखा गया कि कागज का भी अधिक प्रयोग न किया जाए और कागज की बर्बादी को भी रोका जाए। छात्र संसद में छात्रों ने प्रस्ताव रखा की पानी की बर्बादी रोकी जाए। छात्रों ने अपनी पर्यावरण संसद में ध्वनि प्रदूषण के साथ ही वायु प्रदूषण को भी घातक बताया और इसे रोकने के लिए उपाय भी बताए। इससे पूर्व पर्यावरण छात्र सांसद का शुभारंभ इटावा सफारी पार्क के डायरेक्टर डा. अनिल पटेल, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी विकास नायक, डिप्टी डायरेक्टर इटावा सफारी डा. विनय सिंह ने दी प्रज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि सफारी पार्क के डायरेक्टर डा. अनिल पटेल ने कहा कि हम प्रकृति के जितने करीब रहेंगे उतने ही प्रदूषण से बचेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें अपनी जीवन शैली में भी थोड़ा बदलाव करना पड़ेगा अगर ऐसा न हुआ तो वह दिन भी आएगा जब ऑक्सीजन पर भी टैक्स देने की जरूरत होगी। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी विकास नायक ने कहा कि प्रदूषण रोकने और पर्यावरण संरक्षण के लिए कई कानून बनाए गए हैं। इन पर अमल करके प्रदूषण को रोका जा सकता है। सफारी के डिप्टी डायरेक्टर डा. विनय सिंह ने कहा हम सभी को मिलजुल कर प्रदूषण को रोकना है और पर्यावरण को संरक्षित करना है। कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज के डीन एनके शर्मा ने कहा कि अब जैविक खेती और मोटे अनाज पर जोर दिया जा रहा है। यह समय की जरूरत है जिन पुरानी पद्धतियों को हमने भुला दिया है उन्हें फिर अपने से ही पर्यावरण भी सोच रहेगा और सेहत भी सुधारी।कार्यक्रम के संयोजक पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक सीबीएसई के डीटीसी डा. कैलाश चन्द्र यादव, संजय सक्सेना, माधवेंद्र शर्मा, मननारायण तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर चंबल सेंचुरी के वार्डन के चंद्रशेखर, कृषि इंजीनियरिंग कालेज के डीन एनके शर्मा, सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश यादव, विभिन्न विद्यालयों की प्रधानाचार्य मौजूद रहे। एक बालक एलविश ने सभी अतिथियों को पौधे भेंट किये। पदम सिंह पदम, संजय चौहान, डा. सुनीता यादव, डा. संगीता, निर्मल सिंह, संजीव चौहान को सम्मानित किया गया। पर्यावरण छात्र संसद के दौरान वन विभाग और इटावा सफारी पार्क की ओर से स्टॉल भी लगाए गए। इटावा सफारी पार्क के स्टाल में वन्य जीवों से संबंधित जानकारी चित्रों के माध्यम से दी गई थी। वन विभाग ने पोस्टर व होडिग्स के माध्यम से पर्यावरण और प्रदूषण से संबंधित विभिन्न कानून के बारे में जानकारी दी गई। पेड़ पौधों से भी परिचित कराया गया।

Please follow and like us:
Pin Share