पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का मनाया जन्मदिन अटल पथ पर पहुंच कर दी श्रद्धांजलि -शरद वाजपेयी

इटावा-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने अटल के जन्म जयंती को धूमधाम से मनाया। इसके साथ ही उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं के साथ अटल पथ पर पहुंचकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने अटल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अटल हमारे आदर्श एवं भारत की आत्मा है, अटल भारतीय राजनीति के अजातशत्रु एवं शिखर पुरुष व ओजस्वी वक्ता हैं , अटल ने राजनीति को दूषित होने से बचाया, जबकि आज की राजनीति में तो न ही संस्कार बचे हैं न ही आदर्श।शरद बाजपेयी ने कहा कि अटल पथ पर अटल जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया है प्रशासन शुरुआत से अभी तक इस अटल पथ के लिए लापरवाह दिखा, मेरे विरोध करने के बाद ही अटल जी की हाथ जोड़कर लगाई गई प्रतिमा को हटाया गया, मैं पिछले लगभग दो साल से प्रयास करता रहा और अपनी मांगे रखता रहा, लेकिन मेरे आमरण अनशन के बाद प्रशासन जागा, जो आज दिखाई भी दे रहा है, प्रशासन ने मुझे जो लिखित में आश्वासन दिए हैं तो मेरी प्रशासन से मांग है कि एक महीने के अंदर लाइटें, फब्बारे, प्रतिमा के ऊपर छत्र लगाने के साथ प्लेटफार्म को चौड़ा करने का कार्य पूर्ण किया जाए।अवसर पर भाजपा नेता जय प्रकाश जैन, सोमेश अवस्थी, अनिल बाजपेयी, अरुण मिश्रा, अजीत वर्मा, कमल किशोर बाजपेयी, प्रदीप बाजपेयी, आदेश सक्सेना, एस पी तोमर , नितिन शंखवार , लक्ष्मण प्रसाद , प्रभाकर दीक्षित, हरिओम दुबे, सन्तोष रावत, विपिन शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share