मुरैना में हुआ रक्षा बंधन विधान एवं अर्पित किया निर्वाण लाड़ू
मुरैना (मनोज जैन नायक) नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़ा जैन मंदिर में चातुर्मासरत जैन संत मुनिराजश्री विलोकसागरजी एवं मुनिश्री विबोधसागरजी महाराज ने धर्म सभा के दौरान रक्षाबंधन पर्व पर उद्वोधन देते हुए कहा कि जैन दर्शन में रक्षाबंधन का महत्व इसीलिए है कि इस दिन अंकम्पनाचार्य आदि 700 मुनियों का उपसर्ग दूर…

