भिण्ड 31 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर भिण्ड ने विकासखण्ड लहार के सिविल अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दवा स्टोर रूप का अवलोकन किया, जिसमें स्टोर प्रभारी द्वारा स्टॉक पंजी नियमानुसार अपडेट नहीं रखने एवं स्टोर रूम अव्यवस्थित पाये जाने पर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। बीएमओ को निर्देशित कर कहा कि प्रति सप्ताह स्टोर की स्वयं जांच करें, सभी आवश्यक रिकॉर्ड दुरुस्त होना चाहिए। कलेक्टर ने सीएचसी रौन का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान बाउंड्री वाल के तत्काल निर्माण एवं जल निकासी के उचित प्रबंध हेतु बीएमओ को निर्देशित किया। अस्पताल में भर्ती मरीजों से भोजन व्यवस्था एवं साफ़ सफाई के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर ने सिविल अस्पताल लहार और सीएचसी रौन का किया निरीक्षण

