भिण्ड 31 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर भिण्ड के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में शासन निर्देशानुसार जिला अंतर्गत बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान एवं बाल शोषण से उन्मूलन हेतु अभियान का संचालन किया जा रहा है। जिला अंतर्गत दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को गोरमी कस्बा में एवं 30 अक्टूबर 2025 को बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम एवं बाल शोषण रोकथाम दल द्वारा जिले के रावतपुरा, कालिका माता मंदिर, कांकसी मंदिर पर्यटन स्थल में तथा दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को भिण्ड शहर अंतर्गत बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन, संतोषी माता मंदिर पर सघन भ्रमण किया गया। प्रमुख सार्वजनिक स्थलों यथा बस स्टैंड एवं जहां पर अधिक भीड़ रहने की संभावना रहती है, ऐसे स्थलों का सघन भ्रमण गया। भ्रमणों के दौरान चिन्हित किये 02 बच्चों को उनके परिवार जन को सुपुर्द किया गया तथा यह समझाईश दी गयी कि भविष्य में बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें तथा उनकी उचित देखरेख करें। गांव/कस्बों में अंदर तक दलों का भ्रमण किया जा रहा है और समस्त जन समुदाय से अपेक्षा की जा रही है कि किसी भी बालक को बाल भिक्षावृत्ति में संलग्न ना करें एवं बाल भिक्षावृत्ति करता हुआ यदि कोई भी बालक प्राप्त होता है तो तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन अथवा महिला बाल विकास और पुलिस को सूचना कर सकते हैं और बालकों के संरक्षण में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान कर सकते हैं। बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन रोधी गठित दल में बाल संरक्षण अधिकारी अनिल शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता विनीता मौर्य, सहायक सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर नंदिनी खत्री, सहायक सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर योगेश कटारिया, आउटरीच कार्यकर्ता अनुरूद्ध शर्मा, आउटरीच कार्यकर्ता दीपेन्द्र शर्मा और संबंधित परियोजना में पहुंचकर परियोजना कार्यालय के स्थानीय स्टाफ का सहयोग लिया जाकर सघन भ्रमण कर किया गया। जागरूकता के लिए पंपलेट, पोस्टर का वितरण किया गया।
नवीन निर्देशन में प्रत्येक तीन माह में शासन द्वारा उक्त अभियान चलाया जाने के निर्देश हैं जिसका प्रमुख उद्देश्य संपूर्ण रूप से बाल भिक्षा उन्मूलन है साथ ही स्थानीय सभी से अपील की जाती है कि यदि उनके नजदीक आसपास कोई भी बालक बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त मिलता है तो तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 अथवा महिला बाल विकास को सूचित कर बाल संरक्षण में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें।
भिण्ड शहर अंतर्गत चलाया गया बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम एवं बाल शोषण से उन्मूलन हेतु अभियान

