कैट ने ग्वालियर अंचल के तीनों सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री को ग्वालियर व्यापार मेले के विकास के लिए पत्र लिखा

ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन ने आज केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद मुरैना शिवमंगल तोमर, सांसद भिण्ड संध्या राय, सांसद ग्वालियर भारत सिंह कुशवाह को पत्र लिखकर 120 साल पुराने ग्वालियर व्यापार मेले को आधुनिक बनाने के लिए मास्टर प्लान बनाने का आग्रह किया है। ग्वालियर अंचल की धरोहर इस क्षेत्र की जनता की विरासत ग्वालियर व्यापार मेला दिन-प्रतिदिन पिछड़ता जा रहा है, जबकि प्रदेश में ही नहीं देश में अपना विशिष्ट स्थान रखने वाला मेला वर्तमान परिस्थितियों में स्वदेशी वस्तुओं का एक भव्य केन्द्र बन सकता है।
जैन ने सभी जन प्रतिनिधियों से पत्र के माध्यम से आग्रह किया है कि वे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भारत सरकार के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल जी को आग्रह करें कि वह ग्वालियर मेले को एक बड़ा व्यवसायिक केन्द्र बनाने के लिए मास्टर प्लान बनायें और केन्द्र एवं राज्य सरकार आर्थिक मदद करें तो यह मेला अपनी भव्यता को प्राप्त करेगा। साथ ही महिला और युवाओं के लिए रोजगार का केन्द्र बनेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन वोकल फोर लोकल एवं स्वदेशी को आत्मसात करते हुए इस प्राचीनतम मेले को हम आधुनिक बनायें और यहां से ग्वालियर अंचल एवं म.प्र. के स्वदेशी वस्तुओं का विक्रय और निर्यात करें।
कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन ने कहा कि शीघ्र ही ग्वालियर आयुक्त से मिलकर उन्हें पत्र दिया जायेगा कि मेले के विकास के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया जाये।
Please follow and like us:
Pin Share