दतिया। दतिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला दतिया में शुक्रवार पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए प्रधान आरक्षक शिवप्रकाश मिश्रा के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मचारी को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया,उनके सेवाकाल के योगदान को सराहना की गई, उनके उज्जवल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई।इस कार्यक्रम में एस. डी. ओ.पी. अनुभाग बडौनी विनायक शुक्ला, रक्षित निरीक्षक सौरव तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक धीरेंद्र मिश्रा सहित कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा।
सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया

