सीएमएचओ ने आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में चल रही एनक्यूएएस संबंधी तैयारियों की ली जानकारी, दिए आवश्यक निर्देश

दतिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दतिया डॉ. बी.के. वर्मा ने शुक्रवार को उनाव विकासखण्ड के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में पहुंचकर एनक्यूएएस संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने संस्थाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए किये गये कार्यों को जमीनी स्तर पर परखा। जहां कमी मिली वहां उन्होंने निर्देश देते हुए निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर उनके साथ जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. सौमित्य बुधौलिया साथ रहे।सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने उप स्वास्थ्य केन्द्र सिंधवारी और महुआ में की जा रही राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणन को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए संस्था पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से जानकारी ली। इतना ही नहीं संस्था पर चल रहे कार्यों का अवलोकन करते हुए दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि एनक्यूएएस की तैयारियों का उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने के लिए पहचानना और प्रोत्साहित करना है, इसके लिए सेवा प्रावधान, रोगी अधिकार, नैदानिक देखभाल जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाना है। चूंकि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक संस्था भारत में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा स्थापित एक ढांचा है। इसलिए एनक्यूएएस प्रमाणन पाना किसी भी संस्था के लिए गौरव की बात है। आप सभी समर्पण के साथ पूरे मनायोग से अपनी संस्थाओं को उत्कृष्ट सेवा प्रदाता के रूप में तैयार करें, जिससे जिले का नाम रोशन हो सके।

Please follow and like us:
Pin Share