तमोला खेल कर रोटेरियन ने बनाया दीपावली उत्सव

ग्वालियर। ग्वालियर अंचल के 22 रोटरी क्लबों का संयुक्त दीपावली समारोह आज गोल्डन लोटस, डीबी सिटी के सामने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनु बेनीवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। लगभग 500 रोटेरियन कार्यक्रम में शामिल थे। उन्होंने मनोरंजन के लिये तमोला गेम खेला, आपस में मेल मिलाप किया और विजयी प्रतियोगी को पुरूस्कार बांटे।
कार्यक्रम संयोजक आगामी प्रान्तपाल प्रदीप पाराशर ने सारे आयोजन को अन्य क्लबों के साथ इस प्रकार जोडा कि सभी क्लब इस आयोजन में सक्रिय रूप से जुड गये।  रोटेरियन ने परिवार सहित दीपावली उत्सव का आन्न्द उठाया। कार्यक्रम में पूर्व प्रान्तपाल डॉ. वी.के गंगवाल, राधेश्याम राठी, भूपेन्द्र जैन, राहुल श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। आयोजन समिति के राजेन्द्र मलहोत्रा, उदित चतुर्वेदी, रोहित जैन, अखिल अग्रवाल, उर्वशी जैन, सुभांगी चतुर्वेदी, रितु अग्रवाल, प्रेरणा चतुर्वेदी, आयुषी गुप्ता, सुमेधा अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
Please follow and like us:
Pin Share