आटा मिल में भीषण आग लगने से हुआ लाखों का नुक़सान
जसवंतनगर(इटावा)- जसवंत नगर तहसील के निकट ग्राम डुढ़हा के पास स्थित आटा मिल में अचानक आग लगने से लोग दहशत में आ गए । मिल के लोगों मिलकर आग को बुझाने के लिए फायर एक्सटिंग्वशर की मदद से बुझाने की कोशिश की । परंतु अत्यधिक धुआ होने के कारण स्थिति बिगड़ गई। इसके बाद हालात…

