श्रावण मास के प्रथम सोमवार को लेकर एसएसपी ने कांवडिय़ों की सुरक्षा के लिये पुलिस कर्मियों को दिये सख्त निर्देश

इटावा- श्रावण मास के प्रथम सोमवार के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत प्राचीन नीलकँठ महादेव मन्दिर पर जाकर मन्दिर में आने वाली शिव भक्त जनों की भीड़ के सम्बन्ध में की गयी व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तदोपरान्त एसएसपी द्वारा मन्दिर के आस-पास के क्षेत्र में पैदल गस्त कर आम जनमानस को उनकी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया । महोदय द्वारा चौपला डायवर्जन व काँवड़ियों के आवागमन रूट पर लगे पुलिस व यातायात कर्मियों को चैक करते हुये काँवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा काँवड़ियों के आवागमन रूट पर स्थित थानों के समस्त थाना प्रभारियों थाना चौबिया, बसरेहर, फ्रेण्डस कालोनी एवं कोतवाली नगर एवं प्रभारी यातायात को भी स्वयं भ्रमणशील रहकर काँवड़ियों की सुरक्षा के सम्बन्ध में उनके समक्ष आने वाली यातायात परेशानियों को भी दूर करने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये गये । अन्त में एसएसपी द्वारा रूट पर जा आने-जाने वाले काँवड़ियों से वार्ता करते हुये उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गयी

Please follow and like us:
Pin Share