उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की महिला विंग नें पुलिस के साथ नीलकंठ मंदिर की संभाली व्यवस्था

इटावा-श्रावण माह के प्रथम सोमवार को शहर के नीलकंठ मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है, इसके दृष्टिगत पुलिस विभाग के साथ उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की महिला विंग ने भी स्वयं सेवा में सहयोग किया , व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष. आलोक दीक्षित नें बताया व्यापार मंडल की महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाजपेई की अगुवाई मे करीब दर्जन भर महिला स्वयं सेवक मंदिर परिसर की व्यवस्था को पुलिस के साथ सम्हाला , इसमे महामंत्री श्रीमती ममता दुबे, मंजू लता द्विवेदी,उपाध्यक्ष ज्योति पालीवाल, वंदना वर्मा, वंदना सिंह, अर्चना अग्रवाल आदि प्रमुख हैं, सभी महिला पदाधिकारी स्वयं भी सोमवार का उपवास रक्खे हुये

Please follow and like us:
Pin Share