इटावा -सफारी पार्क, के निदेशक डॉ० अनिल कुमार पटेल एवं उप निदेशक डॉ० विनय कुमार सिंह द्वारा अपना दल (एस) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य / बैडमिन्टन प्रशिक्षक डॉ० हरीशंकर पटेल को अंग वस्त्र , प्रतीक चिन्ह , प्रशस्ति पत्र के साथ सफारी की हैन्ड पहना कर को इटावा सफारी पार्क , में 28 वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता हेतु दिनांक 15 अक्टूबर 2025 से 7 नवंबर 2025 तक आयोजित किए गए विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों के बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को निशुल्क सफलतापूर्वक प्रशिक्षण देने के फलस्वरूप इटावा सफारी पार्क , में सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सफारी पार्क के रेन्जर साहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा ।बधाई देनें वालों का लगा तांता जिसमें मुख्य रूप से अखिल भारतीय व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष- जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल , जिला महामंत्री -धर्मेन्द्र जैन सर्वेश चौहान संजय वर्मा इकरार अहमद रजीत कुशवाह लल्लू वारसी हरिओम गुप्ता यामीन रिकू चौधरी सुशीला राजावत अर्चना कुशवाह पूजा श्रीवास्तव वर्षा दुवे के आदि ने हृदयतल से ढेरों बधाई दी
सफारी पार्क के निदेशक डॉ० अनिल पटेल ने डॉ० हरीशंकर पटेल को किया सम्मानित

