इटावा-समाचार पत्र अधिकर्ता संजीव वाथम एवं संदीप वाथम की पूज्य माताजी राजाबेटी के निधन से समाचार पत्र विक्रेता एवं पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई। इस दुखद अवसर पर समाचार पत्र विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष विमल जैन ने आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की गई शोकसभा का आयोजन किया गया।दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि राजाबेटी सरल, मिलनसार एवं धर्मपरायण स्वभाव की महिला थीं और समाज में उनका विशेष सम्मान था। संजीव वाथम एवं संदीप वाथम को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी चौ अभिनंदन जैन नंदू ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरा समाचार पत्र विक्रेता संघ शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा है।शोकसभा के अंत में दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए प्रार्थना की गई।
समाचार पत्र अधिकर्ता की माताजी के निधन पर शोक संवेदना देने पहुंचे जिलाध्यक्ष विमल जैन

