दर्पण पोर्टल विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न-डीएम

इटावा। दर्पण पोर्टल विकास कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूति की गई।
उन्होंने आईजीआरएस के अंतर्गत समाधान प्राप्त फीडबैक के विवरण पर विस्तृत चर्चा की एवं फीडबैक की स्थिति को खराब बताते हुए उपस्थित सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईजीआरएस और हेल्पलाइन में फीडबैक की स्थिति को सुधारा जाए।गौवंश के लिए हरे चारे एवं भूसे की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने व चारे की बुवाई कराए जाने एवं सहभागिता योजनान्तर्गत गौवंश की सहभागी संख्या को बढ़ाए जाने हेतु निर्देश दिए। गौवंश को पकड़कर गौशाला में लाए जाने एवं गौशाला में गौवंशो की संख्या बढ़ाने हेतु निर्देशित किया।उक्त बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रमेश चंद्र, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, समाज कल्याण अधिकारी संध्या रानी बघेल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share