आटा मिल में भीषण आग लगने से हुआ लाखों का नुक़सान

जसवंतनगर(इटावा)- जसवंत नगर तहसील के निकट ग्राम डुढ़हा के पास स्थित आटा मिल में अचानक आग लगने से लोग दहशत में आ गए । मिल के लोगों मिलकर आग को बुझाने के लिए फायर एक्सटिंग्वशर की मदद से बुझाने की कोशिश की । परंतु अत्यधिक धुआ होने के कारण स्थिति बिगड़ गई। इसके बाद हालात बेकाबू हो गए इस बीच सवा दस बजे किसी ने फायर ब्रिगेड को फोन पर सूचना दी परंतु फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटना के 1 घंटे विलंब से साढ़े ग्यारह बजे पहुंची जिसके कारण आटा मिल में रखा पांच ट्रक गेहूं, तैयार आटा तथा भारी मात्रा में वारदाना जल कर राख हो गया। बना हुआ टीन शेड तथा मशीन आदि भी आंशिक रूप से प्रभावित हुई है। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम डुढहा के नजदीक सत्य प्रकाश गुप्ता की एक आटा मिल लगी है जिसमें अचानक सुबह आग लग गई। 10:00 बजे के बाद लोगों की निगाह गई इसके बाद 11:30 बजे के बाद फायर ब्रिगेड में दमकल गाड़ियों का आना शुरू किया हुआ । 6 दमकलों गाड़ियों के पानी छिड़काव के बाद आग पर काबू पाया जा सका। परंतु वारदाने में अभी भी आग बताई जा रही है।
एग्री कांड की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया तत्काल को आयुषी सिंह, तहसीलदार,नायब तहसीलदार नेहा सचान व कोतवाल सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा

Please follow and like us:
Pin Share