इटावा-वियतनाम में पेन कॉन्टिनेंन्टल इंटरनेशनल ग्रैंड फिनाले को जीतकर इटावा के लाल ने इतिहास रच दिया । उल्लेखनीय की गोवर्धन कॉलोनी ,घुघल पुर ,इटावा निवासी संतोष कुमार यादव के पुत्र आशीष यादव का मॉडलिंग में अच्छी अभिरुचि रही है। पुणे, महाराष्ट्र की संस्था “ग्लोबल माडल इंडिया” जो राज्य स्तर पर मिस्टर इंडिया का चयन कर सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी को विश्व में भारत के प्रतिनिधि के रूप में विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में भेजता है । बीते वर्ष नवंबर 2024 में मिस्टर इंडिया के विनर रहे आशीष यादव को उनके प्रश्न काल राउंड, गुणवत्ता राउंड ,साक्षात्कार राउंड, फिजिकल राउंड के बाद मॉडलिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वियतनाम जाने का मौका मिला। वियतनाम में पेन कॉन्टिनेंटल इंटरनेशनल ग्रैंड फिनाले का खिताब जीतकर इटावा का नाम रोशन कर दिया। उक्त प्रतियोगिता में 32 प्रतियोगी थे जिन्हें प्रतिस्पर्धा में पीछे छोड़ कर यादव ने खिताब अपने नाम किया। भविष्य योजना का खुलासा करते हुए यादव ने कहा कि वह भविष्य में उत्तर भारत स्तर पर एक ऐसी अकादमी खोलना चाहते हैं । जो उत्तर भारत के योग्य एवं प्रतिभाशाली नोनिहालों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर ख्याति दिला सके
इटावा के लाल का हुआ वियतनाम में सम्मान
