महक ग्रुप के डायरेक्टर गणेशीलाल जैन का देवलोकगमन, जैन समाज के लोहपुरुष के निधन पर शोक की लहर

मुरैना (मनोज जैन नायक) भारत की सुप्रसिद्ध महक ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर गणेशीलाल जैन का देवलोकगमन हो गया ।
उद्योग इंडस्ट्रीज में उच्च स्थान रखने वाले 90 वर्षीय गणेशीलाल जैन (पूसा रोड) दिल्ली का 13/14 नवंबर की मध्य रात्रि को देवलोकगमन हो गया । उनके निधन का समाचार सुनकर संपूर्ण जैन समाज और उद्योग जगत में शोक की लहर दौड़ गई । व्यवसायिक जगत में जैन समाज को एक नई पहचान दिलाने वाले व्यवसायिक लीडर के अचानक चले जाने से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है, जिसकी पूर्ति किया जाना संभव नहीं हैं। आप अपने पीछे लघु भ्राता सुरेशचंद जैन, पुत्र राजकुमार, योगेश जैन, भतीजे सजल जैन टिंकू, नाती हर्ष, सम्यक जैन आदि सहित भरापुरा परिवार छोड़कर इस संसार सागर से हमेशा के लिए चले गए हैं।
श्री दिगम्बर जैसवाल जैन (उपरोचियां) समाज के श्रावक श्रेष्ठि गणेशीलाल जैन मूलरूप से मुरार ग्वालियर के निवासी थे । उद्यमी गणेशीलाल का प्रारंभिक जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा । लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपनी मेहनत, लगन और सिद्धांतों के बल पर व्यापार जगत में एक साम्राज्य खड़ा कर विशेष पहचान अर्जित की । आपके लघु भ्राता सुरेशचंद जैन ने अपने भाई गणेशीलाल जी का अंतिम समय तक साथ दिया । मुरार ग्वालियर में संघर्षमय जीवनयापन के बाद आपने परिवार सहित दिल्ली की ओर रुख किया । देश की राजधानी दिल्ली में छोटे मोटे व्यापारों के माध्यम से उद्योग जगत में पैर पसारना प्रारंभ किया । आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने पर आपने महक ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की स्थापना की । वर्तमान में महक इंडस्ट्रीज को व्यापारिक जगत में एक उच्च स्थान प्राप्त है और उसे अच्छी दृष्टि से देखा जाता है । श्री जैन ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा । उनकी लगन और मेहनत रंग लाई । उन्होंने इंडस्ट्रीज व्यापारिक क्षेत्र में एक मुकाम हासिल कर देशभर में ख्याति प्राप्त की ।
सुप्रसिद्ध उद्योगपति, दानवीर भामाशाह, श्रावक श्रेष्ठि, वरिष्ठ समाजसेवी गणेशीलाल जैन ने अपने जीवनकाल में अनेकों ऐसे कार्य किए जिन्हें लोग हमेशा याद रखेंगे । श्री सिद्धक्षेत्र सोनागिर जी में विशाल एवं भव्य मुख्य द्वार का निर्माण, अतिशय क्षेत्र सिहोनियाजी में श्री समोसरण जिन मंदिर का निर्माण, जैसवाल जैन धर्मशाला महावीरजी में एक ब्लॉक का संपूर्ण निर्माण, जिनशासन तीर्थ अजमेर के मुख्य द्वार सहित अतुलनीय योगदान आपकी दानशीलता की यशोगाथा कह रहे हैं। आप समाजोत्थान के कार्यों एवं तीर्थयात्रा आदि कराने जैसे कार्यों में सदैव अग्रणी रहते थे । आप अनेकानेक सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं में पदासीन होकर समाजसेवा के क्षेत्र में तत्पर रहते थे ।
उद्योगपति गणेशीलाल जैन के निधन पर सेवा न्यास परिवार के अध्यक्ष प्रदीप जैन (पीएनसी) आगरा, महामंत्री सीए कमलेश जैन गुरुग्राम, कोषाध्यक्ष अजय जैन कोटा, संपादक जगदीशप्रसाद जैन आगरा, मीडिया प्रभारी मनोज जैन नायक मुरैना, सन्मति फाउंडेशन परिवार के महेंद्र जैन मधुवन, जिनेश जैन अम्बाह, सुनील जैन (मोना जनरेटर) दिल्ली, प्रतिभा सम्मान संयोजक रविंद्र जैन (जमूसर) भोपाल, रूपेश जैन सुरेश जैन दिल्ली, जैसवाल जैन युवाजन के नवीन जैन, चौधरी मोहित जैन चीकू, अजय जैन बॉबी, एपीपीएस के अजय जैन शिवपुरी, टिकटोली अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी मुरैना, शांतिनाथ सेवा संघ दिल्ली, जैसवाल जैन परिषद दिल्ली सहित सैकड़ों उद्योगपतियों, समाजसेवियों, राजनीतिज्ञों, बुद्धजीवियों ने दुख व्यक्त करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है । श्री जैन के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने वावत रविवार 16 नवंबर को दोपहर 3 से 4 बजे तक ऋषभ फॉर्म हाउस छतरपुर दिल्ली में उठावनी बैठक श्रद्धांजलि सभा रखी गई है

Please follow and like us:
Pin Share