इटावा- पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में विविध सांस्कृतिक एवं शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा स्थल पर हुई, जहाँ सभी छात्र-छात्राओं को अध्यापकों द्वारा देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, जिन्हें बच्चों द्वारा स्नेहपूर्वक चाचा नेहरू कहा जाता है, के जीवन एवं व्यक्तित्व से अवगत कराया गया। उनके जीवन चरित्र पर आधारित असेंबली गतिविधियाँ भी छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गईं, जिनमें बच्चों ने भाषण, कविताओं और लघु प्रस्तुतियों के माध्यम से नेहरू जी के योगदान को सहज रूप में अभिव्यक्त किया।सभा के उपरांत, विद्यालय के मल्टी पर्पस हॉल में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर कई बच्चों ने चाचा नेहरू की वेशभूषा धारण कर उनकी उपस्थिति का विशेष अनुभव कराया। कुछ छात्रों ने उनके प्रेरणादायक विचारों और कथनों को अपनी वाणी के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित सभी ने सराहा। विद्यालय के अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं ने भी चाचा नेहरू के व्यक्तित्व, बच्चों के प्रति उनके प्रेम और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के संरक्षक एवं प्रबंधक, डॉ. कैलाश चंद्र यादव ने चाचा नेहरू को स्मरण करते हुए भारत की स्वतंत्रता संग्राम में उनकी सहभागिता तथा स्वतंत्र भारत के निर्माण में उनके महत्वपूर्ण योगदान को गरिमापूर्ण शब्दों में बताया। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद तोमर ने छात्रों को यह समझाया कि पंडित नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में क्यों मनाया जाता है और यह दिन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कितना महत्वपूर्ण है।छोटे बच्चों—कक्षा नर्सरी से कक्षा दो तक—के लिए चाचा नेहरू के जीवन पर आधारित प्रेरणादायक फिल्म भी प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया तथा हर्षोल्लास के बीच समारोह का समापन हुआ।
बाल दिवस समारोह पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल मे कार्यक्रमों का किया आयोजन

