इटावा-अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक/मुख्य वन संरक्षक, ईको विकास एवं सदस्य सचिव, राज्य प्राणि उद्यान प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश नीरज कुमार ने इटावा सफारी पार्क का निरीक्षण किया।
सफारी पार्क में प्रस्तावित टाइगर सफारी के स्थल के साथ साथ सभी सफारी यथा लेपर्ड सफारी, एंटीलोप सफारी, डियर सफारी, भालू सफारी एवं लॉयन सफारी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण भ्रमण के दौरान उनके द्वारा सफारी पार्क में कराए जा रहे अन्य विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा सफारी पार्क के सभी एनिमल हाउसों, ब्रीडिंग सेंटर, पशु चिकित्सालय, नियो नेटल केयर यूनिट आदि स्थलों का गहनता से निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त इटावा सफारी पार्क के पशु चिकित्सालय में वन्यजीवों के ब्लड सेम्पल के साथ-साथ यहां कार्य करने वाले कार्मिकों के ब्लड सेम्पल की भी जांच करने वाले हीमोटोलॉजी एवं बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर की भी जानकारी उनके द्वारा ली गयी एवं इस व्यवस्था को एक विशेष पहल का नाम देते हुए उनके द्वारा इसकी सराहना की गयी
इटावा सफारी पार्क अपर प्रधान मुरव्य वन संरक्षण ने किया निरीक्षण
