मजदूर का शव मिलने से गांव मे हड़कंप ,जांचपड़ताल मे जुटी पुलिस

इकदिल(इटावा)- क्षेत्र में संदिग्ध हालात में मजदूर का शव गांव के बाहर बंबा में मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने उसके चेहरे पर चोट व खून देख हत्या कर शव को डालने की आशंका जताई है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है। गांव केशोंपुर रहने वाले प्रेम प्रकाश के 30 वर्षीय बेटे गौरव का शव सोमवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर बंबा में पड़ा देखा। जिसकी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलवाकर कर साक्ष्य इकट्ठा कराए। शव मिलने की जानकारी पर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। मृतक के पिता प्रेम प्रकाश ने बताया मृतक युवक दो भाई चार बहनों में घर का छोटा बेटा था उसकी अभी शादी नही हुई है । रविवार सुबह बेटा गैस प्लांट में काम करने काम गया था उसके बाद रात करीब 10 बजे गैस प्लांट के बाहर उसने एक युवक के साथ बेटा को देखा था जिसके बाद देर रात तक बेटा घर नहीं आया। उसके बाद ग्रामीणों ने सुबह बंबा में पड़ा देख शोर मचाया तब जानकारी हुई है। युवक की मौत के बाद बहनों सहित परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान ने बताया प्रथमद्रष्टया नशे में गिरना प्रतीक हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक के मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा

Please follow and like us:
Pin Share