पंसारी टोला जैन मंदिर मे आज माता पिता गोद भराई का कार्यक्रम आयोजन

इटावा-शहर के श्री दिगंबर जैन प्राचीन पंचायती मंदिर पंसारी टोला एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। फिरोजाबाद के न्यू तिलक नगर श्री 1008 आदिनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा व गजरथ महामहोत्सव का आयोजन 17 से 21 नम्वर से आचार्य श्री वसुनंदी महाराज जी ससंघ के सानिध्य मे आयोजन किया जा रहा है पंचकल्याणक मे माता पिता महेंश चंद्र जैन पत्नी सुषमा जैन (मेरे दीदी जी और जीजा जी) बनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जिनकी गोदभराई पंसारी टोला जैन मंदिर मे महिला मंडल द्वारा 15 नम्वर को दिन शनिवार को सांयकाल 6 बजे आयोजन किया जायेगा सभी श्रृद्धालुओं से अपील है समय पर पहुंचकर धर्म लाभ लेवे मंदिर कमेटी कमेटी के पदाधिकारी समय पर पहुंचकर धर्मलाभ लेवे।

Please follow and like us:
Pin Share