ग्वालियर के विकास का मास्टर प्लान बने: कैट

ग्वालियर। नगर निगम के एडीशनल कमिश्नर टी.प्रतीक राव ने कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा आयोजित चाय पर चर्चा में व्यापारियों से चर्चा की और उनके महत्वपूर्ण सुझाव मांगे। कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन ने म्यूजिक सिटी ग्वालियर में कैट और नगर निगम द्वारा जल बिहार में एक संगीत का कार्यक्रम करने का सुज्ञाव दिया जिस पर नगर निगम आयुक्त निर्णय करेंगे।
प्रतीक राव ने स्कूलिंग की शिक्षा ग्वालियर में प्राप्त की उसका स्मरण करते हुये कहा कि मैं ग्वालियर में रहकर पढा हंू और मुझे यह अवसर मिला है कि मैं ग्वालियर के लिये कुछ कर सकंू। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि आयुक्त संघप्रिय एवं मेरे आफिस में सदैव आपका स्वागत है। ग्वालियर की किसी भी समस्या के लिये आप मुझे मेसेज भेज सकते हैं, मैं सदैव फोन पर भी आपको उपलध हंू।
व्यापारियों ने सुझाव देते हुये कहा कि ग्वालियर किले पर अगर रोपवे नही लग पा रहा है  तो हम गुरूद्वारे के सामने से आधुनिक लिफट लगाकर किले पर आगमन शुरू कर  सकते हैं इससे पर्यटन बढेगा। महामंत्री विवेक जैन ने सुझाव दिया कि जैन मूर्तियों पर गंदा पानी आ रहा है उसे रोका जाये। संभागीय अध्यक्ष दीपक पमनानी ने कहा कि स्वच्छता एम्बेसडर बार्ड और कालोनी वाइज बनाये जायें तो स्वच्छता अधिक रह सकेगी। जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता ने चिटनिस की गोठ में किये जा रहे अतिक्रमण के संबंध में और मुरार में जो जाम होता है उससे निजात दिलाये जाने का आग्रह किया। कैट के मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता नीरज चौरसिया, अंशुल गुप्ता ने कार्यक्रम संयोजक के रूप में चाय पर चर्चा आई कॉम मीडिया सेंटर पडाव पर आयोजित की।
नगर निगम के एडीशनल कमिश्नर टी.प्रतीक राव ने कहा कि हम सडकों को, ड्रेनेज पहले बन जाये उसके बाद ही बनायेंगे और उसके बाद शहर में ऐसा एक मास्टर प्लान बनायेंगे जिससे चरणबद्ध तरीके से ग्वालियर का विकास हो सके।
अतिथि का स्वागत सचिन राजपूत, डॉ.सौरभ खण्डेलवान ने किया जबकि डॉ.केशवपाण्डे, दीपक तोमर, कविता जैन, सीए निधि अग्रवाल, सीए विवेक कुमार जैन, अजय चौपडा, तालिब खान, राहुल अग्रवाल, मनोज चौरसिया, पंकज मित्तल, मोहित जैन, प्रतीक अग्रवाल, गोपाल कृष्ण सूरी, राजीव जैन, प्रमोद गुप्ता, जे.सी.गोयल, राकेश बाबू शर्मा, प्रशांत आलोरिया, रवि नागपाल, रौनक जैन, जय संचेती, हर्ष खण्डेलवाल, गोपाल जयसवाल, संजय जैन, अमित श्रीवास्तव आदि ने चाय पर चर्चा में भाग लेकर अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
Please follow and like us:
Pin Share