उठो जागो लक्ष्य को प्राप्त करो के ध्येय को लेकर करें ग्रामोदय- एसडीएम मेहगांव शर्मा

भिण्ड 16 जनवरी 2026/  स्वामी विवेकानंद ने कहा है उठो जागो और अपने लक्ष्य को प्राप्त करो उनके इस मूल मंत्र को हमें सभी को अपनाना चाहिए उनके इसी वाक्य को आत्मसात कर सभी जन अभियान परिषद की समितियां को कार्य करना चाहिए जिससे कि अभियान की सफलता सुनिश्चित हो सके यह बात मेहगांव विकासखंड के अनुविभागीय अधिकारी नवनीत शर्मा ने कही। वे मप्र जन अभियान परिषद के तत्वावधान में आयोजित ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान का मेहगांव में विकासखंड स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, मेहगांव के मंडल अध्यक्ष रोहित करैया, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा, स्वदेशी जागरण मंच से रिपुदमन सिंह,समाजसेवी हरिश्चंद्र शर्मा तथा मेहगांव विकासखंड समन्वयक जयप्रकाश शर्मा सहित समस्त विकासखंड की प्रस्फुटन समितियां, नवांकुर समितियां, मेंटर्स, छात्र, सीएम इंटर्न सहित अन्य समाजसेवी मौजूद थे।
दीप प्रज्वलन के बाद शासकीय महाविद्यालय सभागार में बोलते हुए एसडीएम नवनीत शर्मा ने कहा कि ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के अंतर्गत जो विषय दिए गए हैं इन विषयों पर हमें ग्राम के प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करना है जैसे पर्यावरण संरक्षण का ही विषय ले लीजिए यह इतना महत्वपूर्ण बिंदु है कि यदि हम पर्यावरण को संरक्षित ही कर पाए तो सही मायने में इस अभियान की सफलता है।मप्र जन अभियान परिषद शासन और समाज के बीच एक सेतु की भूमिका में है। सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में जन अभियान परिषद का योगदान सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता, नशा मुक्ति, शिक्षा और संस्कार आदि विषय भी महत्वपूर्ण है और गौ संरक्षण को लेकर सरकार के साथ समाज की भी भूमिका है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदोरिया ने कहा कि अब अभियान सेक्टर से ग्राम स्तर तक जाएगा आप सभी लोगों को पूरी तन्मयता के साथ इस अभियान को सफल बनाना है, साथ ही यह ध्यान भी रखना है कि आपके किए गए कार्यों को पोर्टल पर दर्ज करना भी आपकी जिम्मेदारी है, जिससे कि आपके कार्यों को प्रतिष्ठित किया जा सके।
उन्होंने कहा गांव ही हमारी आत्मा है और हमें मिल जुलकर इसे मजबूत बनाना है। भारत कृषि प्रधान देश है। जिसका आधार ग्राम है ,यदि कृषि में नवाचार आता है तो हमारे गांव आत्मनिर्भर बनेंगे। जन अभियान परिषद की समस्त इकाइयों के लिए यह कार्य करने का अच्छा अवसर है वह अपने आप को ग्रामों में कार्यों के माध्यम से अपनी पहचान बना सकती हैं, और सरकार की योजनाओं को भी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा सकती है।उन्होंने कहा कि जन अभियान परिषद की यह पहल अच्छी है। अपने स्वागत भाषण में बोलते हुए ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि कि मप्र जन अभियान परिषद् सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों एवं विकास कार्यक्रमों को गांव-गांव तक लेकर जाएंगे और ग्राम विकास के सरकार के लक्ष्य को पूरा करने, ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा की ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान को जन अभियान बनाने के लिए सभी समितियां और छात्र तैयार हैं और वह निरंतर ग्रामों में अपने सेक्टर में गतिविधियां संचालित करने को लेकर प्रतिबद्ध भी हैं विषय विशेषज्ञ के रूप में मेहगांव भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष रोहित करेया ने अमृत बिश्नोई का उदाहरण रखते हुए पर्यावरण संरक्षण की बात कही वही वरिष्ठ समाज से भी नीरज शर्मा ने नशा मुक्ति के विषय को विस्तार से रखा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से हरिचंद्र शर्मा ने सामाजिक समरसता विषय को विस्तार से समझाया इसी तरह अन्य विषय पर भी विस्तार से चर्चा की गई विदित है कि इस अभियान के जरिए परिषद् की प्रस्फुटन समितियां, नवांकुर संस्थाएं, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास  कार्यक्रम के सभी विद्यार्थी एवं परामर्शदाता, परिषद् से जुड़ी स्वैच्छिक संस्थाएं, धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक संगठनों द्वारा भी सहभागिता की जायेगी। कार्यशाला का संचालन जयप्रकाश शर्मा और आभार प्रदर्शित परामर्शदाता अनिल शर्मा ने किया।
Please follow and like us:
Pin Share