दिनाँक 16.1.26 को उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता संभाग ग्वालियर संदीप शर्मा एवं सहायक आबकारी आयुक्त ग्वालियर राकेश कुर्मी द्वारा ग्वालियर जिले के समस्त मदिरा अनुज्ञप्ति धारियों की बैठक ली गई. जिसमें आगामी ठेका वर्ष 2026-27 के मदिरा दुकानों के निष्पादन के सम्बंध में विस्तृत समूह वार पृथक पृथक चर्चा की गई. सम्भावित मदिरा दुकानों के पुनर्स्थापन,सीमा विस्तार, दुकानों के लिए शासकीय भूमि के बारे मे विचार विमर्श किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिया गया. एमएसपी- एम आर पी का पालन सुनिश्चित कराने हेतु विभागीय अधिकारियों एवं अनुज्ञप्ति धारियों को निर्देशित किया गया. सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों पर L1 स्तर पर संतुष्टि पूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने कहा गया. बैठक मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी ,उपनिरीक्षक एवं समस्त अनुज्ञप्ति धारी उपस्थित थे.
ग्वालियर जिले के समस्त मदिरा अनुज्ञप्ति धारियों की बैठक आयोजित की गयी

