भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा ने परिषद का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

इटावा -भारत विकास परिषद् का 63 वां स्थापना दिवस गणेश माध्यमिक विद्यालय मानिकपुर मोड़ पर स्थित छात्रावास में रह रहे पूर्वोत्तर राज्यों के छात्रों के मध्य बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष हरी शंकर त्रिपाठी की अध्यक्षता में छात्रावास के संरक्षक राम प्रकाश पाण्डेय, प्रबन्धक महेश सिंह, प्रान्तीय अध्यक्ष इन्द्र नारायण पाण्डेय,पूर्व महासचिव संजय मिश्रा ने भारत माता और स्वामी विवेकानन्द जी के चित्रों का पूजन करते हुए दीप प्रज्ज्वलित किया। सभी ने समवेत स्वर में राष्ट्र गीत वन्देमातरम का गायन किया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में बी. के. सिंह ने परिषद का परिचय देते हुए बताया कि परिषद् की स्थापना का संकल्प स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिन 12 जनवरी 1963 में लिया गया लेकिन इसका पंजीकरण 10 जुलाई 1963 को हुआ। आज पूरे भारतवर्ष में अनेक शाखाओं के साथ परिषद ने एक वट वृक्ष का रुप ले लिया है।छात्रावास के संरक्षक राम प्रकाश पाण्डेय ने भारत विकास परिषद के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहाच कि परिषद् गैर राजनैतिक संगठन है जो निर्धन और असहाय लोगों की सहायता करती है। पांचाल प्रान्त के अध्यक्ष इन्द्र नारायण पाण्डेय ने परिषद के सेवा और संस्कार के कार्यों की विस्तृत चर्चा की। छात्रावास में रहने वाले ये बच्चे भारतीय संस्कृति के अनुरूप व्यवहार करते हैं और इनके अन्दर देशभक्ति की भावना जागृत होती है। विवेक रंजन गुप्ता कोषाध्यक्ष ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर परिषद् द्वारा 31 बच्चों को पाठ्य सामग्री, डेली यूज की किट, खाद्य सामग्री चावल और दाल प्रदान किए गये और बच्चों को स्वल्पाहार कराया गया तथा फल वितरित किए गये। छात्रावास के संरक्षक राम प्रकाश पाण्डेय और प्रबन्धक महेश सिंह ने प्रान्तीय अध्यक्ष इन्द्र नारायण पाण्डेय और शाखा अध्यक्ष हरी शंकर त्रिपाठी को उत्तरीय भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आशा राम मिश्रा, ओम नारायण शुक्ला, सौरभ कुमार सक्सेना, बी. पी. श्रीवास्तव,राम शंकर श्रीवास्तव,मुलायम सिंह यादव, बृजेश कुमार राठौर, अविनाश कुमार पाल, सबोध कुमार चतुर्वेदी एडवोकेट, शिव हरि दीक्षित, चन्द्र प्रकाश सिंह चौहान, विमल कुमार गुप्ता, मयंक राजौरिया, सन्ध्या यादव, निशा गुप्ता, कुo विधिका और मयंक सक्सेना आदि के साथ 31 बच्चों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अन्त में शाखा अध्यक्ष हरी शंकर त्रिपाठी ने परिषद के सदस्यों का , आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले सहयोगियों का, छात्रावास के संरक्षक, प्रबन्धक और कोषाध्यक्ष विमल कुमार गुप्ता का विशेष आभार व्यक्त किया। नन्द कुमार यादव सह सचिव ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Please follow and like us:
Pin Share