काग्रेंस मंडल कमेटी का गठन ,बैठक का किया आयोजन

इटावा-संगठन सृजन के अंतर्गत होने वाले संगठन विस्तार के लिए कानपुर से पधारी संगठन सृजन ज़िला प्रभारी सुमन तिवारी के दिशा-निर्देश में ग्राम जगे का नगला, पोस्ट-सहारनपुर, विकास खंड बढ़पुरा पर मंडलम कमेटी की गठन हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन विस्तार को लेकर जनपद, नगर, एवं ब्लॉक के पदाधिकारीयों ने अपने-अपने सुझाव दिए। आपको बताते चलें कि 20 बूथों को मिलाकर एक एक मंडलम बनता है और ऐसे 67 मंडलमों के अध्यक्षों की शीघ्र घोषणा की जाएगी। कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देशन में लगातार कांग्रेस पार्टी का संगठन सृजन अभियान तीव्रता के साथ चलाया जा रहा है। जगे का नगला में होने वाली बैठक में मुख्य रूप से आर.बी. पाल, संजय दोहरे, सतीश नागर, वाचस्पति द्विवेदी, कृपाराम राजपूत, पल्लव दुबे, प्रेरणा ज़ुबैरी ‘प्रीत’, अमित त्रिपाठी अंबुज, मोहनलाल प्रजापति, कमलेश वर्मा,सतीश शाक्य, महेश कटारे, आसिफ जादरान, महेश सुमन कुशवाहा, सरला जाटव, एवं मालवती राजपूत के साथ तमाम कांग्रेसीजन उपस्थित रहे

Please follow and like us:
Pin Share