इटावा- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नगर पालिका में भाजपा सभासद दल के नेता, नेता प्रतिपक्ष शरद बाजपेयी ने सावन के पहले सोमवार को दृष्टिगत रखते हुए रविवार को अपने क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए पानी की व्यवस्था हेतु कनेक्शन कराया, मंदिर के बाहर ही दो नल लगे हुए हैं जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को अब पानी सुगमता से उपलब्ध होगा। उन्होंने शुक्रवार को ही ईओ सन्तोष कुमार मिश्रा को पत्र दिया और उनसे सावन के प्रथम सोमवार से पहले ही यह कार्य कराने के लिए कहा था । शरद बाजपेयी के इस कार्य की नगरवासियों ने प्रसंशा की गई भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि सावन मास में इस प्राचीन मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते है और पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी क्योंकि यहां का समर का पानी खराब हो चुका है और श्रद्धालुओं को पानी की बहुत बड़ी समस्या थी, सावन के प्रथम सोमवार से पहले ये काम हर हाल में कराना ही था, और आज ये कार्य प्रथम सोमवार से पहले पूर्ण हुआ, मेरे निवेदन को ईओ सन्तोष कुमार मिश्रा ने गम्भीरता से लिया और जनहित में आज मेरी उपस्थिति में यह कार्य पूर्ण होने से श्रद्धालुओं को एवं मंदिर परिसर को भी अब पानी की कोई समस्या नहीं होगी इस अवसर पर पूर्व नगर उपाध्यक्ष सोमेश अवस्थी, सौरभ टंडन सहित कर्मचारी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे
प्राचीन शिव मंदिर मे श्रद्धालुओं के लिए कराई पानी की व्यवस्था
