इटावा- सिविल लाइंस स्थित नेता मुलायम सिंह यादव की कोठी के पास दिल्ली की प्रमुख सोशल मीडिया कंपनी एडविज की शाखा का उद्घाटन उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान और जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने फीता काट कर किया,
कंपनी के ओनर श्री रजत यादव ने बताया कि आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपने क्रांतिकारी दौर में है, महानगरों में इस प्लेटफार्म के माध्यम से बिजनेस, ब्रांड आदि के प्रमोशन में इसका जम कर उपयोग हो रहा है, इटावा में अभी तक ये सुविधा नहीं थी, यहां हमारी कंपनी का औफिस खुल जाने से इटावा और आस पास के व्यापारियों को अपने ब्रांड के प्रमोशन की सुविधा मिलेगी।
इससे पूर्व कंपनी की टीम ने आये हुए व्यापारी नेताओं का प्रतीक चिन्ह और शाल आदि पहना कर अभिनंदन किया।इस अवसर पर जिले के प्रमुख सोशल मीडिया इन्फल्यूनंसर को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित भी किया।इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिला महामंत्री अभय टंडन, कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी,बरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हाजी शेख आफताब, युवा जिलाध्यक्ष रियाज अब्बासी, रंजीत यादव, आशीष त्रिपाठी, एडविज के ब्रांच हेड आशुतोष, अमन व मैनेजिंग डायरेक्टर अन्या त्रिपाठी, इंजीनियर राज त्रिपाठी, गोविंद वर्मा मौजूद र
दिल्ली की प्रमुख सोशल मीडिया कंपनी “एडविज”की शाखा का इटावा में हुआ भव्य शुभारंभ
