नगर पालिका डेंगू और चिकनगुनिया की रोकधाम के लिये कराया गया एंटी लार्वा छिड़काव

इटावा नगरपालिका की अध्यक्ष ज्योति गुप्ता के निर्देशन में नगर पालिका इटावा संचारी एंव मच्छर जनित रोगों डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
नगर पालिका द्वारा शहर के चालीसों वार्डों में लगातार एंटी लार्वा दवाई का छिड़काव निरंतर जारी है, साथ ही जलभराव वाले स्थानों पर भी सफाई निरंतर करायी जा रही है।नगर पालिका इटावा स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर आलोक दीक्षित नें बताया कि जहां पर जलभराव आदि है उसकी सूचना शहर वासी नगरपालिका कार्यालय या स्थानीय सभासदों को बतायें जिससे समस्या का निदान किया जा सके,डेंगू के मच्छर रूके हुये साफ पानी मे अंडे देते है, यदि घरों आदि में कूलर या अन्य स्थानों में पानी भरा है तो उसे खाली कर साफ कर दें,पशुपालकों से अपील है की सार्वजनिक स्थानों पर अपनें पशु न बांधे और जहां बाधें वहां सफाई की व्यवस्था रखें। शहर को स्वच्छ, सुन्दर और स्वस्थ बनाये रखनें में नगरपालिका का सहयोग करें

Please follow and like us:
Pin Share