इटावा- ज़िले मुख्यालय पर जनपद एवं नगर कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा राजपाल को संबोधित यापन सौंपा गया। जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री सहित काशी जनपद एवं नगर के अध्यक्षों पर लगाए गए फर्ज़ी मुक़दमों को वापस लेने की मांग की गई। कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित द्वारा ज्ञापन में कहा गया कि देशवासियों की आस्था व विश्वास का प्रतीक काशी जैसा धार्मिक स्थान आज अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए जूझ रहा है काशी का आम जनमानस बिजली, पानी, सड़क जैसी आधारभूत सुविधाओं के लिए दिन रात तरस रहा है।धर्म के नाम पर राजनैतिक रोटियां सेंकने वाली भाजपा की डबल इंजन सरकार सामान्य दिनों को तो छोड़िए सावन जैसे पवित्र महीने में भी महादेव की नगरी में श्रद्धालुओं के लिए कोई इंतज़ाम नहीं करा पा रही है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता की इन परेशानियों के प्रति सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जाता है ।तो उनके ऊपर फर्ज़ी मुकदमें लगाकर दंडात्मक कार्रवाई करके लोकतंत्र को कुचलने का काम किया जाता है। जिसका ताज़ा उदाहरण दिनांक 10 जुलाई 2025 को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय (पूर्व मंत्री) के नेतृत्व में वाराणसी के जिला एवं शहर अध्यक्ष सहित 10 कांग्रसेजनों के ख़िलाफ़ दर्ज़ कराया गया फर्ज़ी मुक़दमा है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार के इस अन्यायपूर्ण और अलोकतांत्रिक कार्यवाही की कड़े शब्दों में निंदा करती है ।इसी क्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद राशिद खान ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का कार्य होता है कि वह जनता की परेशानियों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराकर उससे निजात दिलाएं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के साथ वाराणसी के ज़िला एवं शहर अध्यक्षों सहित तमाम कांग्रेसजनों ने वाराणसी में जलभराव, ध्वस्त सीवर, पीड़ित दुकानदार, रोड पे जाम से परेशान जनता, कांवर यात्रियों की समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु पदयात्रा निकाल रहे थे, जिस पर प्रदेश सरकार के इशारे पर वाराणसी के सिगरा थाने में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय( पूर्व मंत्री) सहित 10 कांग्रेसजनों पर फर्ज़ी मुकदमा दर्ज़ कराया गया। उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में कहा कि प्रदेश सरकार के संवैधानिक मुखिया होने के नाते हम सभी कांग्रेस जनों का आपसे निवेदन करते हैं कि आप अविलम्ब अपने स्तर से हस्तक्षेप करते हुए दिनांक 10 जुलाई 2025 को वाराणसी के सिगरा थाने में दर्ज़ फर्ज़ी F.I.R. को तत्काल रद्द कराने हेतु प्रदेश सरकार को निर्देशित करने की कृपा करें। और इसी के साथ ही श्रावण माह में श्रद्वालुओं की सुविधा हेतु समुचित व्यवस्था कराने का भी निर्देश जारी कराने की कृपा करें।उत्तर प्रदेश सरकार के विरुद्ध अपना रोष प्रकट करते हुए ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव, पूर्व कांग्रेस शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे, कीरत प्रसाद पाल, वरिष्ठ कांग्रेसी फजल युसूफ खान, कोमल सिंह कुशवाहा,अरुण यादव, संजय दोहरे, आर.बी. सिंह पाल, विष्णु कांत मिश्रा, कुसुम लता उपाध्याय, ललित दुबे, कांग्रेस जिला प्रवक्ता प्रेरणा ज़ुबैरी, यासमीन बेग़म, अमित अग्निहोत्री, सरला जाटव, मोहनलाल प्रजापति, सतीश शाक्य,श्याम सिंह कुशवाहा, राम जीवन कुशवाहा, शोज़ैब रिज़वी, आसिफ़ ज़रदान, महेश चंद्र कटारे ,सत्य प्रकाश राजपूत, महेंद्र सिंह राजपूत ,आनंद दुबे, दीक्षा शुक्ला, मालवती राजपूत, अजीत सिंह, राहुल उपाध्यक्ष, अंसार अहमद, सोहेल खान, सक्षम तिवारी, इसरार अंसारी, आज़ाद खान, रोहन शाक्य एडवोकेट, राम आसरे त्रिपाठी एवं बाबुल राम सविता साहित तमाम कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
जिला मुख्यालय सहित जनपद के सभी तहसीलों पर सौंपें गए ज्ञापन
आक्रोशित कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय सहित जनपद के सभी तहसीलों पर सौंपें ज्ञापन
