
योग हमारे शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है :गर्ग
भाजपा मंडल बानमौर के तत्वाधान में 11वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शीतला गार्डन में मनाया गया , कार्यक्रम का आयोजन योग दिवस के प्रभारी दीपेश गर्ग एवं सह प्रभारी रामवीर घुरैया द्वारा किया गया,कार्यक्रम में योग गुरु अवधेश गॉड, सौरभ तिवारी, गगन कुमार, दीपक गोयल ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजनों के साथ योग अभ्यास किया।…