मंत्री शुक्ला ने नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भारौली का किया लोकार्पण

भिण्ड 24 नवम्बर 2025/ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भारौली का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे.एस. यादव, सीबीएमओ डॉ अनिल शर्मा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने कहा कि इस नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आरंभ होने से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और गुणवत्ता में अभूतपूर्व सुधार आएगा। उन्होंने बताया कि अब ग्रामीण और दूरस्थ अंचलों के लोगों को सामान्य बीमारियों के उपचार और प्राथमिक चिकित्सा के लिए शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। यह केंद्र न केवल उपचार की सुविधाएं प्रदान करेगा, बल्कि जनस्वास्थ्य जागरूकता, टीकाकरण और मातृ-शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों को भी सशक्त करेगा।
नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ला ने कहा कि मेहगांव तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है। पिछले कुछ वर्षों में क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य जैसी अनेक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार जनता की जरूरतों के अनुरूप योजनाएं बनाकर उन्हें जमीनी स्तर पर लागू कर रही है। अन्नदाता किसानों की आय बढ़ाने, गरीबों के जीवन स्तर को सुधारने, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और युवाओं के रोजगार सृजन के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं।मंत्री श्री शुक्ला ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता समाज के हर वर्ग तक विकास की रोशनी पहुँचाने की है। समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही सरकार का उद्देश्य है। प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन और स्वनिधि जैसी योजनाएं इसी भावना का परिणाम हैं, जिनसे देश के करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

Please follow and like us:
Pin Share