सरकार की प्रतिबद्धता है कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं – मंत्री राकेश शुक्ला

भिण्ड 24 नवम्बर 2025/ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में सांदीपनि शासकीय विद्यालय अमायन में निःशुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित तथा कन्या पूजन के साथ किया गया।
कार्यक्रम में 278 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साईकिल का वितरण किया गया, जिसमें 164 छात्र एवं 114 छात्राओं को साईकिल वितरण हुआ।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे उन्हें स्कूल आने-जाने में सुविधा होगी, इससे दूरदराज से आने वाले विद्यार्थी आसानी से स्कूल पहुंच सकेंगे और उनकी पढ़ाई में बाधा कम होगी।
मंत्री श्री शुक्ला ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा को सुलभ और सहज बनाना है, ताकि बच्चे समय पर स्कूल पहुंच सकें और उनकी उपस्थिति में सुधार हो।
मंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों से कहा कि वे इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं और मेहनत से अपने सपनों को साकार करें। उन्होंने कहा कि यह सरकार की प्रतिबद्धता है कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और समग्र विकास की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
मंत्री श्री शुक्ला ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और इस योजना से शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जताई। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे शिक्षा के महत्व को समझें और निरंतर प्रयास करते रहें, क्योंकि शिक्षा ही समाज और देश के विकास की कुंजी है। इस योजना से विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ जीवन में नई उड़ान मिलेगी और वे समाज में सक्रिय योगदान दे सकेंगे।
नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हो रही है। उनकी सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई नई योजनाएं और नीतियां लागू की हैं, जिससे विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ा है और वे अपने सपनों को साकार करने में सक्षम हो रहे हैं। यह योजना निश्चित रूप से विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाकर उन्हें उनके सपनों को साकार करने में सक्षम बनाएगी। इस प्रकार शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के क्षेत्र में हो रहे इस समग्र कार्य से मध्य प्रदेश का भविष्य उज्जवल होगा।

Please follow and like us:
Pin Share