भिण्ड 24 नवम्बर 2025/ राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर भिण्ड जिले में सांसद श्रीमती संध्या राय के नेतृत्व में जिला स्तरीय एकता पदयात्रा (यूनिटी मार्च) का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर भिण्ड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिण्ड, भाजपा जिलाध्यक्ष, एसडीएम भिण्ड सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
एकता पदयात्रा का शुभारंभ स्थानीय निराला रंग विहार मेला ग्राउंड भिण्ड से प्रारंभ हुआ जो महावीरगंज, बजरिया, भिण्ड किला रोड़, गोरी रोड़ से होते हुए निराला रंग विहार मेला ग्राउंड भिण्ड पर समाप्त हुआ।
सांसद श्रीमती संध्या राय ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर एकता पदयात्रा का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगीत का गायन किया गया और एकता की शपथ दिलाई गई।
सांसद श्रीमती संध्या राय ने उपस्थित जनों को संबोधित कर कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत की अखण्डता और एकता की नींव रखी, उनका सबसे महत्वपूर्ण योगदान देश की अनेक रियासतों का एकीकरण था। स्वतंत्रता के बाद उन्होंने 560 से अधिक रियासतों को भारत संघ में शामिल कर देश को एक मजबूत, अखंड राष्ट्र बनाया, जिसके कारण आज का भारत अस्तित्व में है। उनकी अदम्य साहस, दृढ़ संकल्प, नेतृत्व और कूटनीति ने देश की राजनीतिक स्थिरता और अखंडता सुनिश्चित की। देश के कई क्षेत्रों की विभिन्न संस्कृतियों और जातियों के बावजूद, उन्होंने एकता और अनुशासन के साथ भारत को एक सूत्र में बांधने का काम किया, जिससे पूरे देश में एक नई आत्मा और राष्ट्रीय भावना जागृत हुई। उनकी विचारधारा, देशप्रेम और नेतृत्व देश के प्रत्येक नागरिक के लिए आज भी प्रेरणास्रोत है।
एकता पदयात्रा में विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट, सामाजिक संगठन एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हाथों में राष्ट्रीय ध्वज के साथ “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के नारों से राष्ट्रभक्ति की भावना जीवंत की गई।
इसके साथ ही विकासखंड मेहगांव के गोरमी में दूसरी पदयात्रा का शुभारंभ पटेल हायर सेकेंडरी स्कूल गोरमी से होकर लालमन बाबा मंदिर तक पहुंची जहां स्वच्छता अभियान चलाया गया और पटेल हायर सेकेंडरी स्कूल में पदयात्रा का समापन हुआ।
एकता पदयात्रा कार्यक्रम के पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव पाठक ने मुस्कान अभियान के अंतर्गत उपस्थित छात्र-छात्राओं को सायबर अपराध, ऑनलाइन ठगी, फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल, ब्लैकमेलिंग, सायबर बुलिंग, ओटीपी व पासवर्ड सुरक्षा, अंजान लिंक के जोखिम एवं एपीके फाइल डाउनलोड जैसे खतरों के बारे में सरल तथा स्पष्ट जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया का गलत उपयोग बच्चों के भविष्य पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है, इसलिए इंटरनेट का उपयोग हमेशा सावधानी के साथ करना आवश्यक है। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को गुड टच, बैड टच के बारे में भी जागरूक किया।
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत की अखण्डता और एकता की नींव रखी – सांसद श्रीमती संध्या राय

