उज्जैन में ऐतिहासिक ऐतिहासिक चातुर्मास उपरांत श्रंमण संस्कृति महामहिम पट्टाचार्य आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य प्रसन्न मन 108 मुनि श्री प्रणूत सागर जी महाराज संसघ का पीच्छी परिवर्तन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि जिसमें उज्जैन इंदौर, भोपाल की सकल दिगंबर जैन समाज उपस्थित हुईं।परम पूज्य गुरुदेव की पीच्छी प्राप्त करने का परम सौभाग्य परम गुरु भक्त एवं दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उज्जैन जैन समाज की कई महत्वपूर्ण पदों पर आसीन जैन समाज गौरव भाई अश्विन रुचि जी कासलीवाल परिवार को यह परम सो भाग्य प्राप्त हुआ आपके नेक पुण्य की खूब-खूब अनुमोदना। दद्दू ने कहा कि
गुरु का आशीर्वाद मिलना बहुत ही पुण्य का उदय होता है।
इसी तरह गुरु का आशीर्वाद हमारे भाई गौरव नीतू जी लुहाड़िया एवं लविश जी रूबी जी जैन परिवार को भी मिला आपके भी सातिशय पुण्य की भी ख़ूब खुब अनुमोदना जो गुरुदेव का परम आशीर्वाद आपको मिला।।
*शानदार ऐतिहासिक अविस्मरणीय सफल चातुर्मास के लिए संपूर्ण चातुर्मास समिति के साथ सूत्रधार भाई अभिषेक प्रियंका जी विनायका एवं चातुर्मास में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी समाज जनों के सतिशयपुण्य की खूब खूब अनुमोदना एवं बहुत-बहुत हार्दिक बधाई आप के इस पुण्य की महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झांझरी विनय जैन अनिल गंगवाल नवीन जैन एवं फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका श्रीमती पुष्पा कासलीवाल एवं समस्त सोशल ग्रुप एवं फेडरेशन परिवार की और से अनेक शुभकामनाएं बंधाई।
भव्य पीच्छी परिवर्तन समारोह सम्पन्न

