सनातनी कथा वाचक इन्द्रेश उपाध्याय ने आशीर्वाद प्राप्त किया

सागर। आज सोमवार को सनातनी कथा वाचक व्यास इन्द्रेश उपाध्याय जी सागर में विराजमान श्रंमण संस्कृति के महामहिम पट्टाचार्य आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के दर्शन करने पहुंचे। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि कथा वाचक व्यास इन्द्रेश उपाध्याय जी पूज्य पट्टाचार्य आचार्य श्री एवं ससंघ को श्रीफल भेंट कर दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात पूज्य पट्टाचार्य विशुद्ध सागर जी महराज के पाद प्रछालन कर अपने जीवन को धन्य किया। एवं लगभग 15 मिनिट तक कथा व्यास इन्द्रेश उपाध्याय जी ने पूज्य पट्टाचार्य विशुद्ध सागर जी महराज से आध्यात्मिक चर्चा हुई। पूज्य पट्टाचार्य विशुद्ध सागर जी महराज ने कथा व्यास इन्द्रेश उपाध्याय जी को स्वलिखित शास्त्र भेंट किए। दद्दू ने कहा कि इस अवसर पर सागर नगर के जैन गौरव लोकप्रिय विधायक शैलेन्द्र जैन एवं श्रीमती अनुश्री जैन,मनोज जैन ढोलक दीप्ति जैन एवं समाज जन मौजूद थे

Please follow and like us:
Pin Share