दतिया।दतिया पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में वं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती आकांक्षा जैन के कुशल नेतृत्व तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक धीरेंद्र मिश्रा एवं उनकी टीम द्वारा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का खुलासा किया गया। इस कार्रवाई में 1 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप ,3 चैक बुक,1 पासबुक को जप्त किया।थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपीगण का घर ईदगाह मोहल्ला दतिया में ऑनलाइन सट्टा खिला रहा है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी कोतवाली मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और दबिश दी। दबिश के दौरान 2 व्यक्ति मोबाइल फोन के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलाते पाए गए। पूछताछ करने पर अपना दिवस पिता शुक्ला घनश्यामदास शुक्ला, दिव्यांशु शुक्ला पिता घनश्यामदास शुक्ला निवासी ईदगाह मोहल्ला दतिया, आरोपीयों से मोबाईल फोन मे आनलाईन जुआ सट्टा खेलने की आईडी खोलकर उस पर हार जीत का दांव लगा रहे थे उक्त आरोपीगण से एक मोबाईल सैमसंग कंपनी का एस-23 अल्ट्रा, तीन लैपटाप (दो एचपी कंपनी व एक ऐसर कंपनी). तीन चैक बुक एवं एक पासबुक विधिवत जप्त की गई है। आरोपीयों को विधिवत गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध सुसंगतधाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।उक्त कार्यवाही में – निरीक्षक धीरेंद्र मिश्रा थाना प्रभारी कोतवाली, उपनिरीक्षक यतेंद्र सिंह भदौरिया प्र.आर. बृजमोहन , प्रधान आरक्षक शिवगोविन्द चौबे ,आर. रविन्द्र यादव,आर.आनन्द तोमर ,आर. गोविन्द भदौरिया ,आर. रविन्द्र यादव, आर. हेमन्त , आर.चा. धर्मेन्द्र शर्मा की मेहनत और त्वरित कार्रवाई से ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पर्दाफाश संभव हो सका।
दतिया कोतवाली थाना पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का किया खुलासा
